
देश की प्रतिष्ठित पत्रिका नवोत्थान में डॉ हरीश चंद्र बर्णवाल का लेख “नरेंद्र मोदी की योग दृष्टि” शीर्षक नाम से छपा। जून 2018 के अंक में छपे इस लेख में लेखक और पत्रकार डॉ हरीश चंद्र बर्णवाल ने योग पर प्रधानमंत्री मोदी की समग्र दृष्टि का बखूबी बखान किया है। लेख को पढ़कर आप पाएंगे कि ये मात्र एक लेख ही नहीं योग पर मोदी के नजरिये को दर्शाता एक बेहतरीन रिसर्च पेपर है जो लेखक की प्रधानमंत्री मोदी को लेकर परिपक्वता को भी दिखाता है।
Leave a Reply