
वरिष्ठ टीवी पत्रकार हरीश चंद्र बर्णवाल की कहानियों का संग्रह “सच कहता हूं” को देश की की जानी मानी हस्तियों ने मंगलवार को लोकार्पण किया। ये लोकार्पण समारोह दिल्ली से सटे फिल्म सिटी के मारवाह स्टूडियो में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जहां राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष सुश्री ममता शर्मा थीं। वहीं वरिष्ठ लेखक और हंस के संपादक राजेंद्र यादव, मशहूर लेखिका मैत्रेयी पुष्पा, आज तक न्यूज चैनल के न्यूज डायरेक्टर कमर वाहिद नकवी, IBN7 के मैनेजिंग एडिटर आशुतोष, न्यूज 24 के मैनेजिंग एडिटर अजित अंजुम, महुआ के ग्रुप एडिटर राणा यशवंत, आज तक के वरिष्ठ एंकर सईद अंसारी, सीनियर आईपीएस अफसर और दिल्ली के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस तेजेंदर लुथरा और बच्चों के मशहूर डॉक्टर रवि मलिक ने भी शिरकत की। कार्यक्रम के मॉडरेटर रहे मारवाह ग्रुप के डायरेक्टर संदीप मारवाह।
http://khabar.ibnlive.com/news/uncategorized/139254.html
Leave a Reply