
टेलीविजन पत्रकार हरीश चंद्र बर्णवाल की कहानियों का संग्रह “सच कहता हूं” दिल्ली के वाणी प्रकाशन से प्रकाशित हुई है। हरीश की ये तीसरी किताब है।
इसमें 6 लंबी कहानियां और 14 लघु कथाएं हैं। कहानियों में समसामयिक विषयों को भावनात्मक तौर पर बहुत ही अच्छे से उभारा है। हरीश ने कई ऐसे मुद्दों को कहानियों में जगह दी है, जो इससे पहले कभी नहीं आईं। ‘निकाह’, ‘बागबां’ और ‘बाबुल’ जैसी फिल्मों की कहानियां लिखने वाली लेखिका अचला नागर लेखक की कहानियों के बारे में लिखती हैं कि “हरीश की कहानियों में तीन बातें हैं। संवेदनशीलता कूट-कूटकर भरी हुई हैं। दूसरी पैनी दृष्टि और तीसरी ईमानदारी दिखाई देती है। एक तरह से दूध को मथते-मथते ये मक्खन निकला है। तभी उन्होंने 16 सालों में सिर्फ 6 कहानियां लिखी हैं।”
“सच कहता हूं” पुस्तक देश के हर बड़े शहर, वाणी प्रकाशन के स्टॉल और तमाम बड़ी वेबसाइट से खरीदी जा सकती है
फ्लिटकार्ट
http://www.flipkart.com/sach-kahta-hoon/p/itmd7zhypy8gfs3g
अमेजन
http://www.amazon.in/Sach-Kahta-Harish-Chandra-Burnwal/dp/9350008408
हिन्दी बुक सेंटर
http://www.hindibook.com/index.php?p=sr&Uc=HB-27959
योर बुक स्टॉल
Leave a Reply