
indiaspeaksdaily.com वेबसाइट ने लेखक हरीश चन्द्र बर्णवाल की प्रकाशित होने वाली नई किताब के बारे में कई जानकारी दी है। वेबसाइट के संपादक संदीप देव लिखते हैं कि “आप इस पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक राजनेता नहीं, एक फिलॉसफर के रूप में पाएंगे! मोदी हिमालय में रह चुके संन्यास पथ से यात्रा करते हुए प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे हैं। उनका जीवन अनुभवों से भरा है और उसी अनुभव से कई ऐसे सूत्र निकले हैं, जो हमारे-आपके व्यक्तित्व के विकास में सहायक साबित हो सकता है!
आप मोदी समर्थक हों या विरोधी, इससे बहुत फर्क नहीं पड़ता, हमें तो हंस की भांति मोती चुनने वाला बनना चाहिए! आइए फिलॉसफर मोदी से हम बहुत कुछ सीखें।”
मोदी सूत्र पर छपी ये खबर पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
http://www.indiaspeaksdaily.com/modi-sutra-new-book-released-by-bloomsbury-india/
Leave a Reply