
ब्लूम्सबरी इंडिया ने जिस प्रकार विमोचन से पहले दिल्ली दंगों पर आधारित पुस्तक “Delhi Riots 2020 | The Untold Story” को प्रकाशन के बावजूद वापस लेने का फैसला किया, उस पर पूरे देश में एक बहस छिड़ गई। आखिर किस दबाव में ब्लूम्सबरी ने ये फैसला किया।
इस पुस्तक को प्रो. प्रेरणा मल्होत्रा, वकील मोनिका अरोड़ा और सोनाली चितकर ने लिखा है। ये सवाल उठने लगा कि जिस प्रकार छपने के बाद दबाव में ब्लूम्सबरी ने पुस्तक को वापस ले लिया, क्या ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात नहीं है?
इसी विषय पर लोकसभा टीवी ने 25 अगस्त, 2020 को कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें पुस्तक की लेखिका प्रो. प्रेरणा मल्होत्रा के अलावा वरिष्ठ पत्रकार हरीश चन्द्र बर्णवाल, संदीप देव और रतन शारदा ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन पराक्रम ने किया।
very nice put up, i certainly love this web site, keep on it Dulce Pren Desta