
2 नवंबर को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में साहित्य आज तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक हरीश चंद्र बर्णवाल की सातवीं पुस्तक लॉर्ड ऑफ रिकॉर्ड्स की धूम रही। आज तक के एक्जीक्यूटिव एडिटर और वरिष्ठ एंकर श्री सईद अंसारी जी ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। पुस्तक के विमोचन के साथ-साथ उन्होंने डॉ. बर्णवाल के साथ आधे घंटे तक पुस्तक के बारे में चर्चा की।
कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ जुटी। पुस्तक के बारे लोगों की दिलचस्पी देखने लायक थी। पुस्तक के प्रकाशक श्री प्रभात कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम का आज तक के कई मंचों पर सीधा प्रसारण भी किया गया।
इस पुस्तक में प्रधानमंत्री मोदी के 243 रिकॉर्ड्स की चर्चा की गई है। एक प्रकार से यह पुस्तक प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों का दस्तावेज है।
कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें यहां देख सकते हैं –
Leave a Reply