हर तरफ हो रही है हरीश बर्णवाल के नए भजन की चर्चा, मीडिया में छाया ‘तो क्या मेरा कोई कन्हैया नहीं’

देशभर में आजकल वरिष्ठ पत्रकार और लेखक हरीश चंद्र बर्णवाल के नए भजन की चर्चा हो रही है। 27 अप्रैल को यूट्यूब पर लॉन्च होने के बाद से ही लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। लोग इस भजन को बार-बार सुनने के साथ गुनगुना भी रहे हैं। वे इसे यूट्यूब पर देखने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं।

कोरोना संकट काल में निराश-परेशान लोगों के लिए यह भजन ताजा हवा के झोंके की तरह है। भगवान कृष्ण की तरह खूबसूरत भजन- ‘तो क्या मेरा कोई कन्हैया नहीं’ को सुनकर आप अपने सारे गम भूल जाएंगे। मन और दिल को सुकून पहुंचाने वाला यह एक ऐसा भजन है जो वर्षों बाद लोगों को सुनने के लिए मिला है।

लोगों के दिल के साथ ही यह भजन मीडिया में भी छा गया है। कई प्रमुख वेबसाइट में इस भजन के बारे में विस्तार से खबर प्रकाशित की गई है। वाराणसी से प्रकाशित सीएमजी टाइस्म ने लिखा है- कोरोना काल में सुकून देने वाला भजन लॉन्च, पत्रकार से भजन गायक बने हरीश ने पूछा- तो क्या मेरा कोई कन्हैया नहीं

समाचार4मीडिया-

प्रवक्ता- 

CMG Times- 

न्यूजरूम पोस्ट- 


सुर्खियां- 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*