
G.L. Bajaj Institute of Management and Research ने 16 मार्च 2021 को इंडियन न्यूज पेपर्स एसोसिएशन के साथ मिलकर कलम का सिपाही अवॉर्ड का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मीडिया जगह के कई दिग्गज लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में हरीश चंद्र बर्णवाल को जहां इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं पहले सत्र में हरीश ने मीडिया जगह के बाकी लोगों को इस अवॉर्ड से नवाजा। कार्यक्रम में लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, फिल्मकार धीरज सार्थक तमाम न्यूज चैनलों के पत्रकार सम्मिलित हुए।
कलम का सिपाही अवॉर्ड से जुड़ी तस्वीरें यहां देख सकते हैं
G.L. Bajaj Institute of Management and Research ने कल कलम के सिपाही अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जहां…
Posted by Harish Chandra Burnwal on Tuesday, March 16, 2021
Leave a Reply