
कोरोना महामारी के इस समय जहां हर तरफ निऱाशा का माहौल है। भय और भ्रम की स्थिति बनी हुई है। लोग हर वक्त सवालों से घिरे हुए हैं, ऐसे समय में भगवान कृष्ण पर आया ये भजन सुकून देने वाला है। धारदार लिरिक्स, बेहतरीन संगीन और सौम्य आवाज में तराशा गया ये भजन लोगों को बहुत पसंद आएगा।
भगवान कृष्ण पर इस खुबसूरत भजन को लिखा है वरिष्ठ टीवी पत्रकार और लेखक हरीश चंद्र बर्णवाल ने। हरीश ने इस भजन को अपनी आवाज दी है। एक प्रकार से हरीश ने पत्रकारिता से भजन गायिकी की तरफ अपना कदम बढ़ाया है। भजन में बहुत ही खुबसूरती से भगवान से सवाल पूछा गया है। इसका एक-एक शब्द सारगर्भित है। कृष्ण लीला से जुड़े सभी पात्रों को जोड़ते हुए खुबसूरती से भगवान के साथ अपना तादात्मय स्थापित करने की कोशिश की गई है। भजन का मुखड़ा है – तो क्या मेरा कोई कन्हैया नहीं। लिरिसिस्ट और गायक हरीश बर्णवाल ने इसे अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया है, जिसका लिंक है –
भजन के लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया। कई जाने माने लोगों ने ट्वीट कर भजन के बारे में जानकारी दी।
रवि राना जी ने लिखा –
इस समय जब पूरा देश निराशा में डूबा हुआ है। भ्रम और भय की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में @hcburnwal जी का ये भजन सुकून देने वाला है। तो क्या मेरा कोई कन्हैया नहीं – https://t.co/llbeWdQuab#KrishnaBhajan
— Ravi Rana (@raviranabjp) April 27, 2021
निखिल दधीच
लेखक और पत्रकार @hcburnwal जी का ये भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है। कोरोना महामारी के समय ये भजन सुकून देगा। भगवान कृष्ण पर ये सबसे बेहतरीन भजन में से एक है।
तो क्या मेरा कोई कन्हैया नहीं – https://t.co/7c1FUEuDSF#KrishnaBhajan— Nikhil Dadhich / Vishweshwar (@nikhildadhich) April 27, 2021
इस समय जब पूरा देश निराशा में डूबा हुआ है। भ्रम और भय की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में @hcburnwal जी का ये भजन सुकून देने वाला है। तो क्या मेरा कोई कन्हैया नहीं – https://t.co/vpzFlP5rMv#KrishnaBhajan#IndiaFightsBack#IndiaFightsCOVID19
— Paras K Ghelaanii (@ParasKGhelaanii) April 27, 2021
अंकिता सूद जी ने लिखा
जबरदस्त, शानदार और मंत्रमुग्ध करने वाला। कन्हैया का ये भजन अगर आपने नहीं सुना तो यकीन मानिए, एक अच्छी चीज आपने मिस कर दी। अद्भुत लिरिक्स, लुभाने वाला म्यूजिक और कमाल की आवाज। तो क्या मेरा कोई कन्हैया नहीं – #KrishnaBhajan@hcburnwal https://t.co/1qa3sqvwhU
— A warrior 🇮🇳🇮🇳 (@ankitasood13) April 27, 2021
जब इस समय जब पूरा देश निराशा में डूबा हुआ है। भ्रम और भय की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में @hcburnwal जी का ये भजन सुकून देने वाला है। अवश्य सुनें और RT की बारिश करते रहें जिससे यह अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे.
तो क्या मेरा कोई कन्हैया नहीं – https://t.co/rdYXJBz7x0#KrishnaBhajan
— Fighter (@BhagwaBalak) April 27, 2021
“तो क्या मेरा कोई कन्हैया नहीं ”
लेखक और पत्रकार @hcburnwal जी का ये भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है। कोरोना महामारी के समय ये भजन सुकून देगा। भगवान कृष्ण पर ये सबसे बेहतरीन भजन में से एक है। https://t.co/nA6IaPfzsn#KrishnaBhajan
— Prabhakar Singh Parihar (@iPrabhakarSP) April 27, 2021
लेखक और पत्रकार @hcburnwal जी का ये भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है। कोरोना महामारी के समय ये भजन सुकून देगा। भगवान कृष्ण पर ये सबसे बेहतरीन भजन में से एक है। तो क्या मेरा कोई कन्हैया नहीं – https://t.co/biQjHcSQSO#KrishnaBhajan
— Sanyam Jain (@modivanibharat) April 27, 2021
Leave a Reply