
प्रेरणा संस्थान ने शॉर्ट एवं डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को लेकर एक कॉम्पिटिशन का आयोजन किया। इसमें पत्रकारिता के सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपनी फिल्में भेंजीं। जिसे देखने के लिए विशेष ज्यूरी की बैठक 2 फरवरी को बुलाई गई। इसमें डॉक्टर हरीश चन्द्र बर्णवाल भी शामिल हुए। ज्यूरी में श्री हरीश के अलावा वरिष्ठ फिल्मकार श्री सुनील बत्ता और लोकसभा टीवी के वरिष्ठ एंकर प्रतिबिंब शर्मा भी शामिल हुए।
ज्यूरी के सामने एक साथ 45 शॉर्ट और डॉक्यूमेंट्री फिल्में दिखाई गईं। सभी ज्यूरी ने प्रत्येक फिल्मों के लिए अपने अपने नंबर दिए, जिसके बाद विजेताओं का फैसला किया जाएगा।
विजेताओं को 9 फरवरी को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
Leave a Reply