
लोकसभा टीवी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हरीश चन्द्र बर्णवाल, क्या ब्लूम्सबरी का पुस्तक को वापस लेने का फैसला सही था?
ब्लूम्सबरी इंडिया ने जिस प्रकार विमोचन से पहले दिल्ली दंगों पर आधारित पुस्तक “Delhi Riots 2020 | The Untold Story” को प्रकाशन के बावजूद वापस लेने का फैसला किया, उस पर पूरे देश में एक बहस छिड़ गई। आखिर किस दबाव में ब्लूम्सबरी ने ये फैसला किया। इस पुस्तक को प्रो. प्रेरणा मल्होत्रा, वकील मोनिका अरोड़ा और सोनाली चितकर ने लिखा है। ये सवाल उठने लगा कि जिस प्रकार छपने के बाद दबाव में ब्लूम्सबरी ने पुस्तक को वापस ले लिया, [More…]